mirzapur

May 27 2023, 19:34

*‘गंगा दशहरा उत्सव’ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा होंगे अन्य कई कार्यक्रम

*

मिर्जापुर- आगामी 30 मई को गंगा दशहरा के अवसर पर स्थानीय पक्का घाट मिर्जापुर में गंगा उत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पक्का घाट पहुंचकर घाटों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान घाटों पर साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 30 मई को गंगा दशहरा के क्रम में मिर्जापुर के पक्का घाट पर गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गंगा आरती सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही मां गंगा एवं भगवान शिव की महिमा मंडन करने के लिए एक नृत्य नाटिकाए होंगी, साथ ही साथ भजन गायन भी किया जाएगा। जो सायं 7 बजे से गंगा आरती के पश्चात कलाकार मनीष शर्मा के द्वारा कथक नृत्य, लोकगायिका ऊषा गुप्ता एव अमित दूबे के गंगा शिव भजन तथा गंगा अवतरण पर आधारित नृत्य नाटिका अमित के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि खाने के लिए चाट, आइसक्रीम बच्चों एवं बड़ों के लिए कुछ दुकानें भी रहेंगी। उन्होंने कहा कि एक उत्सव जैसा कार्यक्रम करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होने कहा कि पक्का घाट एक बहुत ही सुंदर जगह है जो मीरजापुर की सबसे सुंदर जगहों में से एक है, पक्का घाट की भव्य सजावट करते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि मैं आपके माध्यम से जनप्रतिनिधियों व मिर्जापुर के लोगों को आमंत्रण देती हूं कि वे यहां पर आए और हमारे इस छोटे प्रयास को आनंद लेते हुए कार्यक्रम को भव्य बनाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारी कई सांस्कृतिक उत्सव है जो लोगों से दूर होते जा रहे हैं जैसे कि गंगा दशहरा उनमें से एक है। गंगा दशहरा के दिन स्नान होता है परंतु नई पीढ़ी को इस तरह की चीजों से जुड़ाव कम होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीरजापुर हमारी संस्कृत धरोहर का पाठ है, इसे हमारा यह प्रयास है कि हमारे जो स्थल व घाट हैं यहां पर लोगों का आवागमन बढ़े जिससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारे शहरों की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा विंध्याचल मीरजापुर से बनारस जाने के लिए जो रास्ता है जिस जलमार्ग विकसित होने का प्लान है इससे घाटों पर एक अच्छी रौनक रहे यह हमारा उद्देश है जो आगे चलकर सक्रिय हो सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभानु सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

mirzapur

May 27 2023, 15:52

नगर पालिका अध्यक्ष को उपजिलाधिकारी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

मिर्जापुर- अहरौरा नगरपालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी सहित सभी सभासदों को जायसवाल टेंट हाउस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद नगर वासियों ने लिया।

जायसवाल टेंट हाउस में आयोजित नगर पालिका परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह ने सर्वप्रथम नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात एसडीएम ने निर्वाचित सभी सभासदों विनोद कुमार, सीमा देवी, मंजू देवी ,रामदुलार, सुनीता सीता जायसवाल, प्रियंका कुमारी ,विकास कुमार सोनकर ,जयप्रकाश ,ललित कुमार सोनकर, नगीना देवी, रीनू पटेल ,गुलशन बीबी ,संजय कुमार, संजय जायसवाल, आशीष कुमार ,वकील कुमार, प्रेम कुमार ,इरशाद आलम ,अशोक, प्रभुनाथ ,सलीम ,इंद्रावती देवी ,आनंद कुमार ,प्रमोद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव ने नगरपालिका अध्यक्ष सहित सभी सभासदों को बुके देकर उनका स्वागत किया।शपथ ग्रहण समारोह में मंटू मिश्रा हंसमुख एवं अर्चना तिवारी के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद बीच-बीच में नगर वासियों ने उठाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में स्थानीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि अहरौरा की जनता ने काफी दिनों बाद नगर में भाजपा की सरकार बनाई है यह हम लोगों के लिए खुशी एवं सौहार्द का विषय है।इसके लिए हम सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए बधाई देते हैं।हमारा प्रयास होगा कि अहरौरा नगरपालिका एक सुंदर नगर बने। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि अहरौरा नगरपालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाना हम लोगों का कर्तव्य होगा और हमारा प्रयास होगा कि नगर पालिका के विकास में धन की कमी आड़े न आए। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित पांडेय, सभासद इरशाद आलम, रिंकू सोनकर,धर्मवीर तिवारी, उमेश केसरी,सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका चुनाव के संयोजक रहे राजेश सिंह हिन्द ने किया।

मीडिया की कुर्सियों पर भाजपाइयों का कब्जा

शपथ ग्रहण समारोह में मीडिया कवरेज के लिए लगाई गई कुर्सियों पर भाजपा कार्यकर्ता कब्जा किए हुए थे। मंच से बार-बार कहे जाने के जाने के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता कुर्सी नहीं छोड़ पा रहे थे। जिससे कई मीडिया के साथियों को खड़े होकर समाचार कवरेज करना पड़ा ।

नहीं नजर आए मंडल अध्यक्ष

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अहरौरा मंडल अध्यक्ष कहीं नजर नहीं आए।जबकि अधिकांश लोगों की निगाहें उन्हीं को ढूंढ रही थी।

mirzapur

May 26 2023, 19:52

*मिर्जापुर में आकाशीय बिजली का कहर, महिला समेत तीन की मौत*


मिर्जापुर। जिले में शुक्रवार की सुबह आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरपाया है। जिले के अलग-अलग इलाकों में महिला समेत तीन लोगों की जहां आकाशीय बिजली से मौत हो गई है वहीं आधा दर्जन मवेशियों की भी मौत होनी बताईं जाती है।

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मझियार गांव निवासिनी पार्वती पाल 26 वर्ष भैंस के दूध दूहते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे पार्वती की भैस के साथ घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी सूचना परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासिनी पार्वती प्रतिदिन की भांति घर के पास मिसिर तालाब के बगल गौशाला में भैंस दूह रही थी। उसी समय तेज चमक गरज के साथ बरसात शुरू हो गई। अचानक शुरू हुए बूंदाबांदी चमक के साथ बिजली गिर गई। जिससे वह उसके चपेट में आ गई।

बिजली के शोर सुनकर बगल घर स्थित होने के कारण परिजन मौके पर पहुंच गए देखे तो पार्वती काल के गाल में समा चुकी थी और भैंस की भी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई।

बिजली की खबर लगते ही गांव और पास पड़ोसी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घटना की सूचना पुलिस को दे दिया गया। सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और विधिक कार्रवाई में जुट गई। परिजनों ने बताया कि पार्वती के दो लड़के एक लड़की है। सबसे बड़ी लड़की शिवानी 7 वर्ष अंकित 5 वर्ष आयु 2 वर्ष के हैं।

चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव के एक बगीचे में आम की रखवाली कर रहे अधेड़ व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बताया जाता है कि चील्ह थाना क्षेत्र के मुजेहरा कला गांव निवासी राजेंद्र सिंह 52 अपने गांव की एक बगीचे में आम के पेड़ के नीचे बैठकर रखवाली कर रहा था की शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे हल्की वर्षा के साथ तेज गरज चमक कर आकाशीय बिजली गिरी और आम के पेड़ के नीचे बैठा अधेड़ व्यक्ति राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

पास के खेत में पशुओं को चरा रहा एक चरवाहा ने बगीचे में आम बीनने की नियत से गया, कि देखा की राजेंद्र सिंह की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है। घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कछवां थाना क्षेत्र के

ग्राम सभा कमहरिया व गडौली धाम प्राइमरी स्कूल के पास आकाशीय बिजली से बचने हेतु राहगीर पीपल और पाकड़ के पेड़ के नीचे रुके थे।

उसी समय आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए, जिसमे एक युवक की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसमे पंकज पुत्र सुरेश हरिजन 18 वर्ष की मृत्यु हो गई है और पंकज के चाचा महेश हरिजन 42 वर्ष पुत्र सजावन निवासी ग्राम इटवा, थाना औराई जनपद भदोही घायल हैं, मृतक और घायल मौके से सीएचसी कछवां में ही उपचार चल रहा है।

लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव के नंदनी मौजा में शुक्रवार को सुबह आम के पेड़ के नीचे बंधी एक गाय और एक बछिया की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। तुलसी गांव के नंदनी मौजा निवासी अमरावती पत्नी स्वर्गीय जंगाली गोड़ अपनी गाय को प्रतिदिन की तरह आम के पेड़ के नीचे बांधी थी, कि सुबह अचानक बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली आम के पेड़ पर गिर गई जिससे आम के पेड़ के नीचे बंधी गाय और बछिया की झुलसने से मौत हो गई।

आकाशीय बिजली आघात इतना तेज था कि गिरने से आम का पेड़ बीच से फट गया है। इसी प्रकार गरज चमक लपक के साथ आकाशीय बिजली से किसान की चरने गई भैंस की मौत हो गई। सोनगढ़ा गांव निवासी किसान किशन लाल की भैंस गांव की अन्य भैंसों के साथ अदवा बांध स्थित अदवा नदी के किनारे चरने के बाद अदवा नदी में पानी पी रही थी उसी दौरान तेज लपक चमक भैंस के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और घटनास्थल पर भैंस की मौत हो गई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी परिजनों ने मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी है चिकित्सक ने पोस्टमार्टम कार्रवाई में जुट गए हैं।

mirzapur

May 26 2023, 19:51

*ट्रेन से उतरते समय वृद्ध का पैर फिसला, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत*


मिर्जापुर। लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के नई बस्ती नील गाथा से पति-पत्नी मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन करने के लिए त्रिवेणी एक्सप्रेस पर सवार होकर विन्ध्याचल के लिए निकले।

विन्ध्याचल पहुंचने पर ट्रेन की बोगी से उतरते समय पैर फिसल कर प्लेटफार्म पर गिरे गए। गंभीर हालत में जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार चमन लाल जायसवाल 65 वर्ष अपनी पत्नी कविता जायसवाल के साथ बृहस्पतिवार को सायं काल राजधानी लखनऊ से त्रिवेणी एक्सप्रेस पकड़कर विंध्याचल धाम के लिए निकले।

शुक्रवार की भोर में करीब 4:30 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी हुई काफी संख्या में यात्री उत्तर रहे थे जिसमें चमन लाल जायसवाल भी ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे थे और जैसे ही ट्रेन की बोगी से प्लेटफार्म पर पैर रखने की कोशिश किये पैर फिसल गया और प्लेटफार्म पर गिर पड़े जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर जीआरपी के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया। गंभीर हालत देख डॉ ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। रास्ते में जाते समय वृद्ध की मौत हो गयी। जीआरपी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

परिजनों को सूचना दे दी गई है मौके पर पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते रहे।

mirzapur

May 26 2023, 19:50

*वाटर पार्क में पिकनिक मनाने आए युवक की हार्ट अटैक से मौत, मचा हड़कंप*


अहरौरा, मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के हिनौता गांव स्थित एक वाटर पार्क में गुरुवार को मारकुंडी सोनभद्र से परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए एक युवक को स्नान करने के दौरान हार्ट अटैक आ गया। जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन ट्रामा सेंटर में उसकी देर रात मौत हो गई।

वाटर पार्क के व्यवस्थापक राकेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को मारकुंडी सोनभद्र से 48 वर्षीय मोहम्मद अफजल पुत्र रजुम शाह अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आए हुए थे और वाटर पार्क में मौज मस्ती कर रहे थे। उसी समय अचानक उनको दौरा पड़ा और पानी में गिर कर छटपटाने लगे। यह देख वाटर पार्क के कर्मचारी दौड़ पड़े और अफजल को तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।

थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि वाटर पार्क में एक व्यक्ति को अटैक आया था जिसकी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई वही ट्रामा सेंटर में ही उसका अंत्य परीक्षण कराया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि मोहम्मद अफजल मूल रूप से गया बिहार के निवासी थे और मारकुंडी सोनभद्र में काफी दिनों से रहते हैं।

mirzapur

May 26 2023, 19:48

*सेवा सुरक्षा संस्कार और संघर्ष के दम पर जनता के बीच रहूंगा जनता का दर्द मेरा दर्द :मनोज श्रीवास्तव*


मिर्जापुर। जनपद को चारागाह नहीं बनने दिया जायेगा। मैं भले ही चुनाव हार गया हूँ, लेकिन लोगोँ का दिल जीत गया हूँ। अन्याय और शोषण के खिलाफ जंग जारी रहेगा। आगे की लड़ाई राष्ट्रवादी मंच के बैनर तले किया जायेगा। उक्त उद्गार नगर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस में आभार समारोह में नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी रहे मनोज श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के दौरान जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द ही टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा। इसके साथ ही गरीब, मजदूरों के लिए सीता रसोई योजना को लागू किया जायेगा। जहा लोगों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था होगी। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिस बगिया को अपने खून पसीने से सींचा था उस बगिया में जहरीले सांप घुस आये है।

जिसके खिलाफ लड़ता रहा उनके साथ रहने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए मनी, मसल्स और माफिया के खिलाफ राष्ट्रहित में संघर्ष जारी रहेगा।

नागरिक संगठन के अरुण मिश्र ने कहा कि मंडल स्तर पर मेडिकल कॉलेज खुल गया। तीसरे सत्र की पढ़ाई चल रही है। लेकिन मंडलीय हास्पिटल में हार्ट, किडनी, पेट के विशेषज्ञ डाक्टर नहीं है। इतना ही नहीं सिटी स्कैन तक की सुविधा नही है। बिना डाक्टर कैसे इलाज होगा। यह तो विकास का ढोल पीटने वाले ही जाने। जनता को दूसरे जनपद में इलाज के लिए जाना पड़ता है।

ज्ञान शंकर पांडेय ने कार्यकर्ताओं के जोश और जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि जिसके पास समाज के लिए संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता होंगे उसकी जीत सुनिश्चित हैं। उसे सेवा और संघर्ष से कोई डिगा नहीं सकता। ओम प्रकाश अग्रहरि ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में आपकी मेहनत से जिले की तकदीर और तस्वीर बदलेगी।

कार्यक्रम में नव निर्वाचित सभासद मोहम्मद जावेद त्रिमुहानी, राजकुमार दुबे कंतित, शिव कुमार सोनी गणेशगंज, विकास यादव विक्की बसही एवं शशिधर साहू गोसाई तालाब ने नगर के विकास और अन्याय के खिलाफ संघर्ष में निरंतर साथ रहने का वचन दिया ।

समारोह में सालिक राम मौर्य,

पूनम केशरी, आनंद अग्रवाल,

सुरेंद्र साहू, के पी सिंह, रवि पुरवार, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पूजा गुप्ता, रविंद्र जायसवाल, रित्विक पुरवार, राजेश सोनकर, बाबा शर्मा,डॉ विशाल खत्री, केबी लाल श्रीवास्तव, डॉ शक्ति श्रीवास्तव, पीडी द्विवेदी, गिल्लू यादव, जय शंकर सिंह पटेल, सुभाष सिंह पटेल, श्रीधर पांडे संजय साहू ,प्रदीप गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,लकी यादव, डॉ विशाल खत्री, पंकज दुबे विजय साहू, अंकुर श्रीवास्तव संजय यादव, बंटू, प्रत्याशी सभासद प्रत्याशी मुन्ना पांडे,मनोज दमकल, संजय अग्रवाल, कृतार्थ बंसल, आलोक बंसल, ओम प्रकाश गुप्ता, adv अतिन गुप्ता, विंध्यवासिनी शुक्ला, अमित पांडेय, श्यामधर पांडेय, जय हिंद सिंह राठौर, एवं विनोद पांडेय, समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश अग्रहरि एवं संचालन शैलेंद्र अग्रहरि ने किया। आभार वरिष्ठ समाजसेवी रवि शंकर साहू ने व्यक्त किया।

mirzapur

May 26 2023, 19:06

*फर्जी आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार*


मिर्ज़ापुर।शहर कोतवाली पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस को गिरफ्तार किया है।आरोपी आलोक तिवारी बाराबंकी जिले का रहने वाला है।

mirzapur

May 26 2023, 17:22

*प्राथमिकता व गुणवत्तापूर्ण हो जन समस्याओं का निस्तारण :जिलाधिकारी*


मिर्जापुर। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी आए हुए फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू हुई तथा संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए निर्देशित किया कि तत्काल समुचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के अंकित मोबाइल नंबर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के बाद अवगत कराना भी सुनिश्चित करें। निस्तारण निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्ण हो। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करे।

यह भी कहा कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसमें किसी प्रकार की लापरवाहीध्शिथिलता क्षम्य नहीं की जाएगी। कहा कि आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने में दोनों पक्षों में आपसी समन्वय होना जरूरी है। एक पक्षीय कार्रवाई कदापि नहीं होनी चाहिए।

mirzapur

May 26 2023, 15:00

*मिर्ज़ापुर नगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर उजाड़ दिया गया गरीबों का रोजगार*


मिर्ज़ापुर। नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व अतिक्रमण हटाने के नाम पर मेहनतकश लोगों के रोजगार पर बुलडोजर चलाते हुए गरीबों को उजाड़ने काम किया गया है। जिसे लेकर न केवल पटरी दुकानदारों और छोटे-मोटे दुकानदारों में आक्रोश है, बल्कि लोगों में इस बात को लेकर भी गहरा आक्रोश है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जो मनमानी की गई है क्या अतिक्रमण हटाने से पूर्व नगर में इसकी कोई सूचना दी गई थी, किसी अखबार या अन्य माध्यमों से लोगों को अवगत कराया गया था? जवाब इसका नहीं में है।

गौरतलब हो कि गुरुवार को देर शाम नगर पालिका प्रशासन द्वारा भारी तामझाम एवं जेसीबी मशीन के साथ नगर के रमईपट्टी एवं रामबाग, जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जो पूरी तरह से विवादित रहा है अतिक्रमण हटाने के नाम पर कहीं मनमानी की गई तो कहीं खुलकर दरियादिली दिखाई गई है। इसको लेकर ना केवल नगर में जोर शोर से चर्चा हो रही है, बल्कि लोग इस अभियान की उपयोगिता पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पूर्व ना कोई इसकी मुनादी की गई और ना ही कोई सूचना, गजट इत्यादि प्रकाशित कराया गया था।

अचानक से हुई इस कार्रवाई से कई पटरी दुकानदारों को हजारों का नुकसान सहना पड़ा है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जो मनमानी की गई है क्या उसके लिए शासन प्रशासन ने छूट दे रखा है? लोगों का आरोप है कि कुछ दुकानदार जो स्वेच्छा पूर्वक अपना अतिक्रमण मसलन टीन सेट, गोमती इत्यादि हटाने में लगे हुए थे उन्हें जबरिया जेसीबी से लगाकर तहस-नहस कर दिया गया है। जिससे उन्हें न केवल हजारों का नुकसान हुआ है, बल्कि उनके दुकान में रखे समान इत्यादि भी नष्ट हो गए हैं। जिसके चलते उनके समक्ष जिवीकोपार्जन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।

पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व हुई कार्रवाई से लोगों में आक्रोश

भाजपा के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व हुई इस कार्रवाई से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। बताते चलें कि 27 मई शनिवार को सिटी क्लब के मैदान में मिर्जापुर नगर पालिका के नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता श्यामसुंदर केसरी का शपथ ग्रहण समारोह होना सुनिश्चित है ऐसे में उनके शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व 25 मई को देर शाम नगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को उजाड़ने और की गई मनमानी से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

mirzapur

May 26 2023, 11:53

भैंस को दूहते समय गिरी आकाशीय बिजली, पावर्ती पाल और भैंस की मौत


मिर्जापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह मझियार गांव निवासिनी पार्वती पाल 26 वर्ष भैंस के दूध दूहते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे पार्वती की भैस के साथ घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी सूचना परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया।

लालगंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासिनी पार्वती प्रतिदिन की भांति घर के पास मिसिर तालाब के बगल गौशाला में भैंस दूह रही थी। उसी समय तेज चमक गरज के साथ बरसात शुरू हो गई। अचानक शुरू हुए बूंदाबांदी चमक के साथ बिजली गिर गई। जिससे वह उसके चपेट में आ गई। बिजली के शोर सुनकर बगल घर स्थित होने के कारण परिजन मौके पर पहुंच गए देखे तो पार्वती काल के गाल में समा चुकी थी और भैंस की भी मृत्यु हो गई थी।

इसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। बिजली की खबर लगते ही गांव और पास पड़ोसी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घटना की सूचना पुलिस को दे दिया गया। सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और विधिक कार्रवाई में जुट गई।परिजनों ने बताया कि पार्वती के दो लड़के एक लड़की है। सबसे बड़ी लड़की शिवानी 7 वर्ष अंकित 5 वर्ष आयु 2 वर्ष के हैं।